पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को ओ-लेवल कम्प्यूटर का दिया जाएगा प्रशिक्षण – जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी

आजमगढ़ | जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया है कि पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए जनपद के तीन संस्थानों द्वारा ओ -लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण संचालित कर रहे हैं। लाकडाउन के कारण कक्षाओं का संचालन बन्द हो गया था, जिसे शासन के निर्देशानुसार आनलाइन संचालित करा दिया गया है।इस आनलाइन कक्षा सुविधा का लाभ लेने के लिए संस्था के रजिस्टर्ड छात्र/छात्राओं को सर्वप्रथम अपनी तीनों संस्थाओं राज ग्लोबल इन्स्टीट्यूट, उमा इन्स्टीट्यूट एवं पं0 कैलाशनाथ इन्स्टीट्यूट से अपने कोर्सवार आईडी की जानकारी फोन कर जाननी होगी, उसके उपरान्त वे गूगल-प्ले स्टोर से गो टू मीटिंग मोबाइल अप्लीकेशन अथवा जूम अप्लीकिशन डाउनलोड करना होगा, डाउनलोड करने के उपरान्त संबंधित ऐप द्वारा आईडी मांगी जायेगी, जिस आईडी को डालने के बाद छात्र/छात्रा अपने संबंधित कोर्स में आनलाइन कक्षा कर सकेंगे। ये कक्षाएं संचालित हो रही है। उन्होने पिछड़ा वर्ग के ओ-लेवल पाठ्यक्रम में अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं को अवगत कराया है कि वे कक्षा में प्रतिभाग करें।