कृषक अपनी बैंक शाखा पर उपस्थित होकर फसल का करवा सकते हैं बीमा – कृषि अधिकारी

आजमगढ़ 15 मई– जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2020 में जनपद हेतु धान, मक्का एवं अरहर की फसलों को सम्मिलित किया गया है। खरीफ 2020 हेतु फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2020 निर्धारित की गयी है। जनपद के ऐसे कृषक जो अपनी फसल का बीमा कराना चाहते हैं, वे कृषक अपनी बैंक शाखा पर उपस्थित होकर फसल बीमा करा सकते हैं। खरीफ फसल की प्रीमियम राशि 02 प्रतिशत है। फसल बीमा विगत वर्ष में किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए अनिवार्य था, परन्तु वर्तमान खरीफ 2020 से भारत सरकार द्वारा इसे ऐक्षिक कर दिया गया है। जनपद के जिन किसान भाईयों को अपनी फसल का बीमा नही कराना है तथा वे किसान क्रेडिट कार्ड धारक हैं, ऐसे कृषकों को अपने बैंक शाखा को दिनांक 31 जुलाई 2020 से कम से कम एक सप्ताह पूर्व ही लिखित रूप मंे देना होगा कि हमारी फसल का बीमा न किया जाय।