आजमगढ़ 16 मई– प्रबंध निदेशक यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी आजमगढ़ शिवप्रसाद द्वारा सगड़ी तहसील स्थित रामनरेश पीजी कॉलेज अजमतगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी सगड़ी एवं नायब तहसीलदार सगड़ी मयंक मिश्रा उपस्थित मिले। नोडल अधिकारी द्वारा आश्रय स्थल पर साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन एवं कम्युनिटी किचन की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। मौके पर कोई भी प्रवासी क्वारंटाइन नहीं पाया गया। उप जिलाधिकारी सगड़ी प्रियंका प्रियदर्शिनी द्वारा अवगत कराया गया कि ट्रेन आने वाली है, जिसके माध्यम से प्रवासी लोगों को आना है, उनके आने के पूर्व आश्रय स्थल को सैनिटाइज एवं पूरी व्यवस्था चाक-चैबंद की जा रही है। इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा तहसील सदर के अन्तर्गत सेमफोर्र्ड फ्यूचरिस्टिक पब्लिक स्कूल पटवध में बनाये गये आश्रय स्थल/शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया। जहां पर संदिग्ध 12 प्रवासी क्वारंटाइन किए गए थे, जिनके नमूने जांच हेतु भेजे गए है। उनसे पूछताछ करने पर व्यवस्था के बारे में संतोषजनक उत्तर प्राप्त हुआ। कमरों में पीने के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में की गई थी। एक प्रवासी मजदूर द्वारा अवगत कराया गया कि उसे गठिया से संबंधित कुछ समस्याएं हैं। जिस पर नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए की इनके समुचित ईलाज की व्यवस्था तत्काल किया जाय।