प्रयागराज | पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी एसएसपी के आवास के सामने धरने पर बैठी

संवाददाता| कुमार परांगत | प्रयागराज |

इलाहबाद में एक तीन तलाक से पीड़ित पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी इन्साफ के लिए दर दर भटकने के बाद एस एसएसपी के आवास के बाहर धरने पर बैठ गई है। दरअसल ट्रैफिक लाइन में तैनात इस्पेक्टर अफ़ज़ल अंसारी ने करीब दो साल पहले नूरजहाँ से शादी की थी जबकि वो पहले शादी शुदा था नूरजहाँ ने जब इस मामले में पति से बात करनी चाही तो उसको मारा पीटा और तीन बार तलाक देकर उससे रिश्ता तोड़ लिया । आज पीड़ित महिला को मकान का किराया न मिलने पर मकान मालिक ने घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला पुलिस से इन्साफ के लिए थानों के आलावा अफसरों के पास भी गयी लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी आज पीड़ित महिला अपने पुरे सामानो के साथ एसएसपी बंगले के बाहर धरने पर बैठ गयी। महिला को एसएसपी के बंगले के बाहर धरना देते हुए देख भीड़ लगने लगी पीड़ित महिला रो रो कर अपने ट्रैफिक इस्पेक्टरपति के जुल्म की दास्तान बताती रही.

पीड़ित महिला का आरोप है की डिपार्टमेंट का मामला होने के कारन पुलिस उसको टरका दे रही है हालाँकि एसएसपी पंकज सत्यार्थ अनिरुद्ध को पूरा मामला पता है उनका कहना है की दोनों पति पत्नी का मामला है । मुकदमा कोर्ट में पेंडिंग है इसलिए पुलिस कोर्ट के बाहर जाकर कोई कार्यवाही नहीं कर सकती ।