सोनू सेठ | संवाददाता|आजमगढ़ |
आजमगढ़ | आज आजमगढ़ में एक सामाजिक संगठन की बैठक की गई , आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर की गयी बैठक के दौरान आजमगढ़ से लखनऊ इलाहाबाद बांबे कोलकाता तक चलाने के लिए इंटरसिटी ट्रेन की मांग की इस सामाजिक संगठन ने किया |
साथ ही इस सामाजिक संगठन ने रेलवे स्टेशन पर होने वाली समस्याओं के समाधान की भी माग की है | और रेल प्र्सशासन से कहा है की अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हमारा ये बैठक आन्दोलन में बदल जाएगा |