जौनपुर : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा जागरूकता अभियान को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

प्रेस नोट

दिनांक-17.07.2023
#सड़क सुरक्षा_पखवाड़ा

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ, जन जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना।

उ0प्र0 शासन द्वारा दिनांक 17.07.2023 से 31.07.2023 तक “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.07.2023 को एक जन जागरुकता रैली निकाली गयी जिसमे यातायात पुलिस जौनपुर, सम्भागिय परिवहन विभाग, सवास्थ विभाग, परिवहन निगम, तथा शिक्षा विभाग जौनपुर के तत्वाधान में संयुक्त रुप से कलेक्ट्रेड परिसर से निकाली गयी रैली को मुख्य अतिथि माननीय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या, पुलिस अधीक्षक जौनपुर श्रीमान डॉ0 अजय पाल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर श्रीमान बृजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामिण जौनपुर श्रीमान शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्रीमान देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमान कुलदीप कुमार गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमान देवेन्द्र सिंह, सम्भागिय परिवहन अधिकारी श्रीमान आर सी श्रीवास्तव , संभागीय परिवहन निरीक्षक ए के श्रीवास्तव, व निरीक्षक यातायात श्रीमान जी0डी0 शुक्ला जी के द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया जो कलेक्ट्रड से निकलकर सिविल लाइन तिराहा, से अंबेडकर पानी की टंकी तिराहा से गाँधी चौक होते हुये जालॉन्स टी0बी0 हास्पिटल से मातापुर होते हुये आर0टी0ओ0 आफीस पर समाप्त हुयी, वहीं पर कुअर हरिवंश सिंह पैरामेडिकल के 250 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की विस्त्रित जानकारी दी गयी तथा उनको अपने नजदीकी 10 लोगों को इसके प्रति जानकारी देने के लिए शपथ दिलाया गया । उक्त रैली में शासकीय/प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारीगण के साथ सम्भागिय परिवहन विभाग के कर्मी, व परिवहन निगम के कर्मी के साथ-साथ पुलिस विभाग, समस्त टी0एस0आई0 व यातायात पुलिस कर्मी, होमगार्ड के जवान, व फार्मेसी के छात्र/छात्राओं के द्वारा भाग लेते हुए पम्पलेट, पोस्टर बैनर के माध्यम से आम जन मानस को यातायात नियमों का प्रचार- प्रसार किया गया । साथ ही प्रचार प्रसार वाहन को शहर के अनेक क्षेत्रों में भ्रमण कराकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।