प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक-31.07.2023
थाना बांसडीह पुलिस टीम द्वारा धारदार बरछी से हमला करने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री एस आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री शिव नारायन वैस के कुशल नेतृत्व में थाना बांसडीह पुलिस को मिली सफलता ।
संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 30.07.2023 को थाना बांसडीह कोतवाली पर वादी अजीत कुमार सिंह के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि आज सुबह लगभग 11 बजे ग्राम सुल्तानपुर में अखिलेश बिन्द उर्फ छवांगुर व राजेश बिन्द की पंचायत में गया हुआ था जिसमें बातचीत के दौरान अखिलेश बिन्द व रमेश बिन्द के द्वारा जान से मारने की नियत से मुझ पर बरछी से हमला कर दिया जिससे बरछी मेरे दाहिने कमर पर लगी और मै घायल हो गया व बीच बचाव करने आए मोहन बिन्द व राजेश बिन्द की पत्नी को लाठी व दांत से काट कर घायल कर दिए और गाली देते हुए मौके से भाग गए । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बासंडीह द्वारा तत्काल प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए उच्चाधिकारीगणो को सूचनार्थ किया गया ।
घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु सर्वसंबंधित को निर्देशित किया गया जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक बासंडीह के नेतृत्व में बांसडीह पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तों को सुल्तानपुर चट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद बरछी बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवशय्क कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष रवाना किया जा रहा है।
पूछताछ विवरण-
पूछताछ के क्रम में अभियुक्तगणों के द्वारा बताया गया कि हमारे पटीदार राजेश बिन्द पुत्र रामनाथ बिन्द सा0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया से मकान में पूर्व से निकले छज्जे के नीचे दीवार जोड़ने की बात को लेकर विवाद था जिसमें ग्राम सुल्तानपुर में ही दोनों पक्ष आपस में पंचायत कर रहे थे पंचायत में अजीत कुमार सिंह भी आये थे पंचायत के दौरान अजीत सिंह हम लोगों के मन की बात न करते हुए विपक्षी के पक्ष में बात कर रहे थे जिसके कारण हम लोगो ने बरछी से अजीत कुमार सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया ।
सम्बन्धित अभियोग-
मु0अ0सं0-327/2023 धारा 307,323,504,506 भादवि थाना बासंडीह जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. अखिलेश बिन्द उर्फ छवागुर पुत्र गणेश बिन्द निवासी सुल्तानपुर जनपद बलिया ।
2. रमेश बिन्द पुत्र गणेश बिन्द निवासी सुल्तानपुर जनपद बलिया ।
बरामदगी-
1. 01 अदद सरिया की बनी बरछी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री संतोष कुमार थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
2. हे0का0 उमेश यादव थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
3. का0 विशाल शर्मा थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस ।