भदोही : पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप गुंडा एक्ट के तहत 02 अभियुक्त हुए जिला बदर

-प्रेस नोट-
जनपद भदोही
दिनांक-31.07.2023
◆जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर, मनबढ़ व अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही
◆पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप गुंडा एक्ट के तहत 02 अभियुक्त हुए जिला बदर
◆जनपदीय पुलिस द्वारा जिला बदर आदेश का कराया गया नियमानुसार तामिला
◆जिला बदर अभियुक्त हनुमान सेवक पाण्डेय को बैंड बाजा के साथ जनपद सीमा तक पहुंचा कर जनपद से किया गया निष्कासित
◆अवैध बालू खनन करने, कूटरचित तरीके से डरा धमका कर दूसरे की संपत्ति अर्जित करने व आमजन के साथ मारपीट, गाली-गलौज जैसे अपराधों के हैं अभ्यस्त अपराधी
◆इनके अपराधों से समाज में व्याप्त है भय व आतंक
◆कुख्यात माफिया/गैंग लीडर विजय मिश्रा का दाहिना हाथ बनकर उसके अवैध कारोबार व राजनीतिक कार्यों में करते रहे हैं सहयोग
◆जिला बदर घोषित अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर सहित संपत्ति हड़पने, जालसाजी व खनन अधिनियम के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक अभियोग हैं पंजीकृत

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर, मनबढ व अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए चोरी से अवैध बालू खनन करने, कूटरचित तरीके से डरा धमका कर दूसरे की संपत्ति अर्जित करने व आमजन के साथ मारपीट, गाली-गलौज जैसे अपराधों के द्वारा सामान्य जनता में भय एवं आतंक व्याप्त कर गुण्डा गर्दी करने वाले 02 शातिर, अभ्यस्त अभियुक्तों गिरधारी प्रसाद पाठक पुत्र स्व0 जनार्दन पाठक निवासी महेरा थाना लालानगर जनपद प्रयागराज हाल पता अमवां थाना गोपीगंज जनपद भदोही व हनुमान सेवक पाण्डेय पुत्र श्रीनाथ पाण्डेय निवासी महेरा थाना लालानगर जनपद प्रयागराज हाल पता इब्राहिमपुर थाना गोपीगंज भदोही के विरुद्ध पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप श्री गौरांग राठी, जिला मजिस्ट्रेट भदोही द्वारा यू0पी0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत 06 माह के लिए जिला बदर किया गया।
आज दिनांक 31.07.2023 को जनपदीय पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्तों के विरुद्ध पारित आदेश का नियमानुसार तामिला कराया गया। जिला बदर अभियुक्त गिरधारी प्रसाद पाठक को बैंड बाजा के साथ जनपद सीमा तक पहुंचा कर जनपद से निष्कासित किया गया।
हनुमान सेवक पाण्डेय व गिरधारी प्रसाद पाठक उपरोक्त वर्ष 2017 से अपराध जगत में सक्रिय रहकर अपराध कारित करते रहे हैं। गैंग लीडर/कुख्यात माफिया विजय मिश्रा का दाहिना हाथ बनकर उसके अवैध कारोबार एवं राजनैतिक कार्यों में सहयोग करते रहे हैं।
जिला बदर घोषित अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर सहित संपत्ति हड़पने, जालसाजी व खनन अधिनियम के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।    video_20230731_111511 (2)
जिला बदर अभियुक्त गिरधारी प्रसाद पाठक का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 104/2017 धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, थाना गोपीगंज जनपद भदोही
2.मु0अ0सं0 235/2021 धारा-419,420,467,468,471,504,506,120बी भा0द0वि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही
3.मु0अ0सं0 343/2020 धारा- 147,342,452,504,506,323,448/120बी भा0द0वि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही
4.मु0अ0सं0 109/2022 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना गोपीगंज जनपद भदोही
जिला बदर अभियुक्त हनुमान सेवक पाण्डेय का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 104/2017 धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, थाना गोपीगंज जनपद भदोही
2.मु0अ0सं0 235/2021 धारा-419,420,467,468,471,504,506,120बी भा0द0वि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही
3.मु0अ0सं0 109/2022 धारा-3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना गोपीगंज जनपद भदोही

video_20230731_111511 (2)