लखनऊ :यूपी में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले, 10 जिलों के एसएसपी बदले गए

लखनऊ :यूपी में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले
10 जिलों के एसएसपी बदले गए

सुशील चंद्र भान बरेली के नए एसएसपी

मिर्जापुर के एसपी संतोष मिश्रा लाइन हाजिर

संतोष मिश्रा को एसपी डीजी मुख्यालय बनाया

कुंवर अनुपम सिंह अमरोहा के नए एसपी बने

विनीत जायसवाल चंदौली के एसपी बनाए गए

बांदा के एसपी अभिनंदन मिर्जापुर के एसपी बने

मोहम्मद मुश्ताक ललितपुर के एसपी बनाए गए

अमित कुमार आनंद कन्नौज के एसपी बनाए गए

अंकुर अग्रवाल बांदा के नए एसपी बनाए गए

चक्रेश मिश्रा सीतापुर के नए एसपी बने

आदित्य को एसपी रेलवे आगरा बनाया गया

अभिषेक अग्रवाल सिद्धार्थनगर के नए एसपी

कुलदीप सिंह संभल के नए एसपी बनाए गए

बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी हटाए गए

कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के विवाद पर गिरी गाज

प्रभाकर चौधरी और किरीट पीएसी भेजे गए.

प्रभाकर चौधरी 2010 बैच के IPS ऑफिसर हैं। सिर्फ 10 साल की नौकरी में उनका 21वा ट्रांसफर हुआ है।

अधिकतम तैनाती 1 साल मेरठ रही। बाकी अन्य जिलों में 4–6 महीने से ज्यादा नहीं रहे।
अधिकारियों–नेताओं का कभी दबाव नहीं माना। करप्शन को लेकर अपने पुलिसकर्मियों पर सबसे ज्यादा एक्शन लिए।

बरेली SSP प्रभाकर चौधरी हटाए गए। लखनऊ PAC में भेजा गया। बरेली में पुलिस ने हंगामा कर रहे कांवड़ियों पर लाठीचार्ज किया था।