प्रकाशनार्थ,
महात्मा गांधी व देश के अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के बाद दिनांक 9 अगस्त सन्- 1942 में आजादी की महत्वपूर्ण आंदोलन में अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा बुलंद कर अंग्रेजों को भगाया गया उस आंदोलन में समाजवादी विचारक-डॉ लोहिया, जयप्रकाश नारायण, अच्युत पटवर्धन, अरूणा आसफ अली, आदि लोग भूमिगत रहकर आंदोलन को चलाया और गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेजकर यातनाएं दी गई।
शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर दिनांक 9 अगस्त 2023 को पार्टी के विधायक,पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, विधानसभा अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी विधानसभा में अपने-अपने सेक्टरों में बैठक कर उस पर प्रकाश डालेंगे व पूर्व मुख्यमंत्री- उत्तर प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा किए गए कार्यों को बताएंगे वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा जिन समस्याओं से अवगत कराया जाएगा उनको नोट कर अपने विधानसभा संगठन के माध्यम से जनपद पार्टी को देंगे तदोपरांत जिला संगठन के लोग समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे इन कार्यक्रमों में सभी पदाधिकारी भाग लेंगे। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने दी ।