भदोही : गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 03 गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

प्रेस-नोट
जनपद भदोही
दिनांक-30.08.2023
◆जनपद के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी पर भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही
◆थाना गोपीगंज पुलिस टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता
◆ गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 03 गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
◆कब्जे से 10.200 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा व तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वाहन बरामद
◆बरामदशुदा गांजा सहित प्रयुक्त वाहन,कुल बरामदगी कीमती करीब डेढ़ लाख रुपये
◆अपने आर्थिक लाभ के उद्देश्य झारखण्ड से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर जनपद प्रयागराज में बिक्री करने के थे फिराक में
◆गिरोह के सरगना के विरुद्ध पूर्व में भी गांजा तस्करी का दर्ज है अभियोग
◆तस्करों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता व आपराधिक इतिहास के संबंध में की जा रही विस्तृत जानकारी

डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन ,पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम व मादक पदार्थों की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्बंधित को सख्त निर्देश दिए गए हैं। उक्त आदेश के अनुपालन में थाना गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29/30.08.2023 की रात्रि में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान बिसहपुर अण्डरपास पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 03 गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा गांजा तस्करों के कब्जे से एक बोरी में 10.200 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा व तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया। बरामदशुदा गांजा सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहन की कुल कीमत करीब 1.5 (डेढ़) लाख रुपए है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर गिरोहों के विरुद्ध मु0अ0सं0-277/2023 धारा-8/20/25 एनडीपीएस एक्ट व 207 एमवी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया।
अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास के संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।
पूछताछ में खुले राज-
पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का गांजा तस्करी करने का नाजायज गिरोह है। हम लोग झारखण्ड से गांजा सस्ते दाम पर खरीद कर प्रयागराज में महंगे दाम पर बिक्री का काम करते हैं। गांजा बिक्री से प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं।
गिरफ्तारशुदा गांजा तस्करों का नाम व पता
1.सुशील सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी धनंन्जईया थाना हंडिया जनपद प्रयागराज
2. छोटेलाल उर्फ सर्वजीत पुत्र स्व0 अमरनाथ बिन्द निवासी डेहरिया दयाराम थाना गोपीगंज जनपद भदोही
3.लालू उर्फ इंद्रजीत बिन्द पुत्र स्व0 अमरनाथ बिन्द निवासी डेहरिया दयाराम थाना गोपीगंज जनपद भदोही
बरामदगी
एक बोरे में कुल 10.200 किग्रा) नाजायज गांजा व एक अदद मोटरसाइकिल वाहन।
बरामदशुदा गांजा सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहन की कुल कीमत करीब 1.5 (डेढ़) लाख रुपए
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 अविनाश प्रकाश राय,मु0आ0 अनिरुद्ध सिंह,मु0आ0 हरकेश यादव,मु0आ0 जितेंद्र यादव,का0 अवधनाथ राय,का0 सेराफुल हसन थाना गोपीगंज जनपद भदोही