चन्दौली : अन्तर राज्यीय वाहन चोर गिरोह का शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे , चोरी की 04 मोटर साइकिलें बरामद

प्रेस नोट-दिनांक 30/08/2023
🔹 चन्दौली पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं के रोकथाम व चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाया जा रहा अभियान।
🔹 चोरों के बारे में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई सहित चिन्हित स्थानों पर लगातार की जा रही निगरानी।
🔹 थाना सैयदराजा व स्वाट टीम/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही मे अन्तर राज्यीय वाहन चोर गिरोह का शातिर चोर चढ़ा हत्थे।
🔹 गिरफ्तार चोर के कब्जे से चोरी की 04 मोटर साइकिलें बरामद।
🔹 उसके अन्य साथियों व सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा प्रयास जारी।
       पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद मे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व क्षेत्राधिकारी  सदर चन्दौली के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान मे थाना सैयदराजा की पुलिस व जनपद चन्दौली की स्वाट टीम/सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.08.2023 की रात्रि मे जमनिया तिराहा कस्बा सैयदराजा से चोरी की 04 मोटर साइकिलें बरामद करते हुए गिरोह के एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना सैयदराजा पर मु0अ0सं0 181/2023 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411 भा.द.वि. का  अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की  गयी ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
विकास यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम कविलाशपुर थाना दुर्गावती जिला भभुआ बिहार
बरामदगी का विवरणः-
(1) अपाचे मोटर साइकिल रजि0 नं0 UP61AZ1701
(2) अपाचे मोटर साइकिल रजि0 नं0 UP65DF0633
(3) अपाचे मोटर साइकिल रजि0 नं0 WB52AF7584
(4) अपाचे मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट, चेचिस नं0-MD634AE81M2G04474
पूछताछ विवरण-
विकास यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम कविलाशपुर थाना दुर्गावती जिला भभुआ बिहार से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब मेरे गिरोह मे दो साथी और हैं जिनका नाम राहुल यादव पुत्र राजू यादव निवासी ग्राम लम्हुई थाना जमनिया जनपद गाजीपुर व वीरू यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम हरिपुर थाना जमनिया जनपद गाजीपुर हैं हम लोग मिलकर जनपद गाजीपुर, वाराणसी, चन्दौली के भीड़ भाड़ वाले इलाकों से वाहनों की चोरी करते हैं तथा चोरी किये गये वाहनों को बिहार मे ले जाकर बेंच देते हैं और पैसे को आपस मे बांट लेते हैं ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 181/2023 धारा 41/102 दंप्रसं0 व 411 भा.द.वि. थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी व बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरण –
अधिकारी कर्म0 थाना सैयदराजा👇
निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा
उ0नि0 मनोज कुमार राय
हे0का0 अश्वनी सिंह हे0का0
हे0का0 धर्मेन्द्र सरोज
का0 अजय पटेल
का0 गुन्जन तिवारी
अधि0कर्म0 सर्विलांस टीम👇
निरी0 श्याम जी यादव (सर्विलांस प्रभारी)
हे0का0 देवेन्द्र सरोज
 हे0का0 प्रेम प्रकाश यादव
 का0 नीरज कुमार मिश्रा
का0 अजीत कुमार सिंह
का0 मनीष कुमार प्रसाद
का0 गणेश तिवारी
का0 संदीप कुमार
का0 मनोज कुमार यादव
अधि0कर्म0 स्वाट टीम👇
उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह (प्रभारी स्वाट)
हे0का0 आनंद कुमार सिंह
हे0का0 राणा प्रताप सिंह
हे0का0 अमित कुमार सिंह
हे0का0 बिजेंद्र कुमार सिंह
हे0का0 प्रीतम कुमार
हे0का0 राजेश कुमार यादव