एमपी में शिवराज का मास्टर स्ट्रोक, गैस सिलेंडर के बाद फ्री बिजली का ऐलान, सितंबर से बिजली बिल जीरो

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा चुनावी ऐलान किया है. उन्होने कहा है कि सावन के महीने में बहनों को मिलने वाला गैस सिलेंडर 450 में मिलेगा और इसे केबिनेट ने मंजूरी दे दी है. आशा पर्यवेक्षक के सम्बंध में राशि बढ़ाने को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. रीवा में जवा नया अनुभाग बनाया गया है. कैबिनेट ने पश्चिम भोपाल बायपास के निर्माण को मंजूरी दी है और साथ ही रतलाम और छतरपुर में 2 नई नल जल योजनाओं की मंजूरी हुई है.
सीएम की सिलेंडर की घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा और कहा कि जब देंगे तब बात करेंगे.. मुझे खुशी है कि मेरी मांग पर 450 सिलेंडर किया गया. अब सत्ता पक्ष की यह मजबूरी हो गई है इसलिए कर रहे हैं. कांग्रेस ने भी उनकी इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे प्रदेश के लोगों के साथ मजाक कहा है और साथ ही एक ट्वीट भी किया.