मऊ : घोसी में काउंटिंग के पहले सपा प्रत्याशी का बड़ा दावा, जानिये क्या हुआ

मऊ। घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को शांतिपूर्व मतदान संपन्न हो गया। अब काउंटिंग में कुछ ही घंटो का समय बचा है। यहां बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों ही पक्षों की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं, इस सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की वजह से दस फीसद तक मतदान कम हुआ, अगर अब भी सही तरीके से गणना हो जाती है तो सपा 50 हजार वोटों के अंतर से जीत रही है।
मतगणना के पहले सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आए। सपा प्रत्याशी ने कहा कि घोसी की जनता ने तो पहले से ही चुनाव परिणाम दे दिया है. जनता हमारे साथ है। इस दौरान उन्होंने वोटिंग के दौरान प्रशासन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाए और कहा कि वोटिंग के दौरान प्रशासन खुद ही पार्टी बन गया था और मतदाताओं से वोट मांग रहा था, उन्होंने कहा कि प्रशासन ने काफी परेशान किया, जिसकी वजह से उन्हें यहां से वहां भागना पड़ा। चोरों को पकड़ने वाला ही चोरी करने लगे तो कैसे काम होगा।