संवाददाता| मनीष चौरसिया | महोबा |
महोबा | भारत सरकार द्वारा हाल ही में CAA और NRC कानून को लेकर जहां एक ओर राजनैतिक दल हिंदू और मुस्लिम में मतभेद पैदा कर देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन कर विरोध हो रहा है ! तो वही दूसरी ओर महोबा में हिन्दू- मुस्लिम एकता और भाईचारे की मिसाल बने दोनों समुदाय के भाई बड़े पीर साहब की याद में खुशियां मनाकर गरीबो और जरूरत मंदों को निशुल्क भोजन करा रहे है ! पंकज गुप्ता और मुमताज भाईजान मिलकर यह संदेश देने का प्रयास कर रहे है कि हिंदुस्तान में हम सब एक थे,एक है और एक रहेंगे ! भाईचारे के इस कार्यक्रम में बीजेपी के जिलाअध्यक्ष सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए ! बुंदेलखंड के महोबा में रेलवे स्टेशन परिसर में बड़े पीर साहब की याद में आयोजित देग में शामिल दोनों समुदायों के लोगों को देखकर आप कतई ये अंदाज नही लगा सकते है कि वास्तव यह कार्यक्रम किसी हिन्दू भाइयो के सहयोग से आयोजित किया जा रहा होगा । जी हां मगर आप हैरान न हो जनाब यह कोई फ़िल्मी दर्शय नहीं बल्कि जमीनी हकीकत है । यहां मुमताज और पंकज गुप्ता पर देश के दुश्मनों की बातों का कोई असर नही होता है । यहाँ सिर्फ यह सोचा जाता है कि हिंदुस्तान के इस प्यारे गुलिस्तां को किसी की नजर नही लगनी चाहिए । तभी तो आप देखिए जहाँ देश की संसद से पारित कानून CAA और NRC को लेकर सभी हिंसात्मक हो विरोध जता रहे है । तो वहीँ बदहाल बुंदेलखंड के दो दोस्त आपस में मिलकर भोजन बनांकर गरीबों का पेट भर रहे है । देग में सबसे पहले मुस्लिम धर्म के लोगो ने फातिहा पढ़ी फिर उसके बाद मौजूद हिन्दू भाईयों ने मौजूद लोगो को तबर्रुक (प्रसाद) वितरित किया ! क्या हिन्दू क्या मुसलमान सभी एक साथ बैठकर लंगर खा रहे है ! तभी तो हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल बनी दोस्ती की एक झलक देखने के लिए दूर दराज के इलाकों से आये सैकड़ों लोगो की भीड़ के बीच सत्ताधारी दल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर,पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ तिवारी सहित कई बीजेपी के नेता और व्यापारी बड़े पीर साहब की देग कार्यक्रम में शामिल हुए । मुमताज खान बताते है कि हम गंगा-जमुनी तहजीब को बरक़रार रखने और एकता का पैगाम देने के लिए हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन करते है !पंकज गुप्ता भी सी देग को लेकर उत्साहित रहते है उन्होंने बताया कि दुकानदारों के सहयोग से एकता का सूत्र इस देग के जरिये बांधने का काम किया जाता है! इस लंगर को खाने के लिए हर धर्म के लोग आते है ! वहीँ बीजेपी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने हम एक साथ रहते है! ये अवसर में देग का प्रसाद वितरण करने का मौका मिला है ! CAA को लेकर पुरे देश में कुछ लोगो ने बरगलाकर विवाद पैदा करने की कोशिश की मगर महोबा में ऐसा नहीं है यहाँ के लोगो को कोई गुमराह नहीं कर सकता ! ये देग कार्यक्रम उन राजनैतिक दलों पर तमाचा है जो CAA को लेकर राजनैतिक रोटियां सेंक रहे है ! महोबा से मुमताज और पंकज की पहल एकता का सन्देश दें रही है !