थाना- मेंहनगर
विवाहिता को भगाकर शादी करने व धर्म परिवर्तन कराने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)-
दिनांक 17/02/2024 को वादी मुकदमा ने थाना मेंहनगर पर लिखित तहरीर दी कि वादी मुकदमा की भाभी दिनांक 10-02-2024 को कहीं चली गयी थी जिसके सम्बन्ध मे गुमशुदगी दर्ज करायी थी जो वापस आ गयी है और बतायी कि मो0 नं0 9024xxxxxxx से मेरी बात होती थी जो अपना नाम सोनू सिंह बताया था इन्ही के साथ विगत दिनो से बात होती थी यह व्यक्ति मेरी भाभी को बहला फुसलाकर दिनांक 10.2.024 को नागौर भगा ले गया जब मेरी भाभी को जानकारी हुई कि 1 इरफान पुत्र बाबू खाँ निवासी जाजूलाई थाना कोतवाली नगर जनपद नागौर राजस्थान, 2.अलाऊद्दीन पुत्र लियाकत निवासी गोडा कला थाना पोण्डा जिला नागौर राजस्थान 3.मुमताज पुत्र बाबू खाँ जाजूलाई थाना कोतवाली नगर जनपद नागौर राजस्थान के द्वारा मेरी भाभी से धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया गया मेरी भाभी जब इस तथ्य को जान पायी कि यह राजपुत समाज का व्यक्ति नही है तो किसी तरह से भाग कर घर वापस आयी है, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स. 55/24 धारा 366/419 भादवि व 3/5(1) उ0प्र0वि0वि0सं0प्र0अधि0 2021 बनाम आदि 03 नफर के पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है,
नोटः- पूर्व में वादी मुकदमा के तहरीरी सूचना दी गयी थी कि मेरी भाभी दिनांक 10-02-2024 को कहीं चली गयी है जिसके सम्बन्ध मे गुमशुदगी दर्ज की गयी थी। वादी द्वारा अपने भाभी का उम्र 24 वर्ष बताया गया था परन्तु बरामद होने के पश्चात प्रमाण पत्र के अवलोकन से वादी के भाभी/पीड़िता का उम्र 16 वर्ष पाया गया जो नाबालिग पायी गयी।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण ….
दिनांक 18.02.2024 को उ0नि0 पवन कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. इरफान पुत्र बाबु खाँ निवासी जाजूलाई थाना कोतवाली नगर जनपद नागौर राजस्थान 2 अलाउद्दीन पुत्र लीयाकत निवासी गोना कला थाना जिला नागौर राजस्थान 3 मुमताज पुत्र बाबू खाँ निवासी जाजुलाई थाना कोतवाली नगर राजस्थान को घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल के साथ समय 14.30 बजे मानपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 55/24 धारा 363/366/376/419/120B भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट व 3/5(1) उ0प्र0वि0वि0सं0प्र0अधि0 2021 थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1 इरफान पुत्र बाबू खाँ निवासी जाजूलाई थाना कोतवाली नगर जनपद नागौर राजस्थान,
2.अलाऊद्दीन पुत्र लियाकत निवासी गोडा कला थाना पोण्डा जिला नागौर राजस्थान
3.मुमताज पुत्र बाबू खाँ जाजूलाई थाना कोतवाली नगर जनपद नागौर राजस्थान
बरामदगी का विवरणः- घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1-उ0नि0 पवन कुमार सिंह मय हमराह हे0 का0 धुव्र नारायण सिह व हे0 का0 नागेश्वर लाल वर्मा व हे0 का0 अनितेष सिह थाना मेंहनगर जनपद आजगमढ़ ।