भदोही : पंचायत भवन का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण

जनपद भदोही
दिनांक-19.02.2024
◆रात्रि में पंचायत भवन का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण
◆थाना ज्ञानपुर पुलिस टीम को मिली सफलता
◆चोरों के गिरोह के सरगना सहित 03 शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
◆अभियुक्तों के निशानदेही पर उगापुर स्थित किराए के कमरे से चोरी गया सामान- बड़ी बैटरी-02, इनवर्टर-01, सीपीयू-01, यूपीएस-01 व मॉनिटर-01 बरामद
◆कब्जे से 01 अदद तमंचा मय 02 कारतूस व 02 अदद नाजायज चाकू भी बरामद
◆गिरोह का एक शातिर चोर पूर्व में पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार
◆अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद भदोही व मिर्जापुर में गैंगस्टर सहित गंभीर धाराओं में लगभग एक दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत

दिनांक-18.02.2024 को श्री रमजान अली पुत्र शौकत अली निवासी झींगुरपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही द्वारा थाना ज्ञानपुर पर सूचना दिया गया कि दिनांक 16/17.02.2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम झिंगुरपुर स्थित पंचायत भवन के दरवाजे की कुंडी तोड़कर बैटरी, इन्वर्टर, सीपीयू,यूपीएस व मॉनिटर चोरी कर लिया गया है। सूचना पर तत्समय ही थाना स्थानीय पर अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0-17/2024 धारा-457,380 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपराधों की रोकथाम व पंजीकृत अभियोगों के त्वरित अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में आज दिनांक-19.02.2024 को थानाध्यक्ष ज्ञानपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर मुखबिरी सूचना की आधार पर मर्चवार नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान चोरों के गिरोह के सरगना सहित 03 शातिर चोरों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के निशानदेही पर किराए का कमरा उगापुर से उपरोक्त चोरी की घटना से सम्बंधित दो अदद बड़ी बैटरी, इन्वर्टर-01, सीपीयू-01 यूपीएस-01 व मॉनिटर-01 तथा अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद तमंचा मय दो अदद कारतूस 12 बोर व दो अदद नाजायज चाकू बरामद करते हुए पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा-411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी करते हुए नाजायज तमंचा मय कारतूस व चाकू बरामदगी के संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-18/2024 धारा-3/25 व 4/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरोह का शातिर चोर ओमप्रकाश यादव उर्फ नान्हू पूर्व में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था। अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद भदोही व मिर्जापुर में गैंगस्टर सहित गंभीर धाराओं में लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम व पता
1.ओम प्रकाश यादव उर्फ नान्हू पुत्र हरिनाथ यादव निवासी ग्राम घरौधा थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 28 वर्ष
2.करन कुमार सरोज पुत्र लक्ष्मीनारायन उर्फ पल्लू निवासी मर्चवार थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 20 वर्ष
3.विकाश यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी बनपुरवां (जंगला) थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 23 वर्ष
अनावरण मुकदमा
मु0अ0सं0-17/2024 धारा-457,380 भा0द0वि0 थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
यह हुआ बरामद
चोरी की घटना से सम्बंधित दो अदद बड़ी बैटरी, इन्वर्टर-01, सीपीयू-01 यूपीएस-01 व मॉनिटर-01 तथा अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद तमंचा मय दो अदद कारतूस 12 बोर व दो अदद नाजायज चाकू बरामद
ओमप्रकाश यादव उर्फ नान्हू का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 230/18 धारा- 457/380 भादवि थाना औराई भदोही
2.मु0अ0सं0 275/22 धारा- 379/411 भादवि थाना औराई भदोही
3.मु0अ0सं0 134/18 धारा-216/223/224/332/353 भादवि ज्ञानपुर भदोही
4.मु0अ0सं0 227/15 धारा – 41/411/419/420/467//468/471 भादवि थाना ज्ञानपुर भदोही
5.मु0अ0सं0 510/16 धारा – 379/411/414/420 भादवि कोतवाली शहर मीरजापुर
6.मु0अ0सं0 528/16 धारा – 379/411/414 भादवि कोतवाली शहर मीरजापुर
7.मु0अ0सं0 589/16 धारा – 379/411/414 भादवि कोतवाली शहर मीरजापुर
8.मु0अ0सं0 628/16 धारा- 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट कोतवाली शहर मीरजापुर
9.मु0अ0सं0-17/24 धारा -457/380/411/413 भादवि थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
10.मु0अ0सं0-18/24 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
करन सरोज का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0-17/24 धारा -457/380/411 भादवि थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
2.मु0अ0सं0-18/24 धारा-4/25 आर्मस एक्ट थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
विकाश यादव का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0-17/24 धारा-457/380/411 भादवि थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
2.मु0अ0सं0-18/24 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
श्री विनोद तिवारी, थानाध्यक्ष ज्ञानपुर, उ0नि0 संजय कुमार यादव, उ0नि0 वीरेंद्र सिंह यादव, हे0कां0 गुफरान खां, कां0 वैभव सिंह व कां0 प्रिंस भार्गव थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही