थाना सुरियावाँ जनपद भदोही दिनांक-19.02.2024
◆युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या व लूट की घटना का सफल अनावरण
◆थाना सुरियावाँ पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
◆हत्या व लूट के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
◆अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल दो अदद चाकू तथा मृतक की लूटी हुई सी.एन.जी ऑटो व मोबाइल फोन व अभियुक्तों के रक्त रंजित कपड़े बरामद
◆लूट की नियत से हत्यारों ने घटना को दिया था अंजाम
◆लूटी गयी ऑटो बेचकर बाहर जाने के फिराक में थे आरोपी
दिनांक-13.02.2024 को प्रातः थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनापुर (गनेश रायपुर) के पास सड़क के किनारे गेहूं के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 50 वर्ष का शव बरामद हुआ है। पुलिस उच्चाधिकारीगण सहित स्थानीय पुलिस बल द्वारा तत्काल फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव के शिनाख्त के क्रम में मृतक की शिनाख्त शिवप्रसाद चौबे पुत्र प्रभु नारायण चौबे निवासी अमिलौर उपरवार थाना गोपीगंज जनपद भदोही के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0-12/2024 धारा-302भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।प्रकरण की गहनता से जाँच के क्रम में हत्या कर लूट की घटना प्रकाश में आयी ।
डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपराधों की रोकथाम व पंजीकृत अभियोगों के त्वरित अनावरण तथा सनसनीखेज हत्या की घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन कर शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिये गये ।घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयास कर धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए आज दिनांक-19.02.2024 को प्रभारी निरीक्षक सुरियावाँ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बाबूसराय औराई के पास से हत्या व लूट की घटना कारित करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से निर्मम हत्या की घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल धारादार हथियार दो अदद चाकू तथा मृतक की लूटी गयी ऑटो सी.एन.जी व मोबाइल फोन बरामद करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा-394/411 भा0द0वि0 व 4/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ में खुले राज
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 12.02.2024 को शाम हम लोग ऑटो लूटने की योजना बनाकर ऑटो को बुक कराकर कसिदहा ले गये थे लेकिन वहाँ आवागमन ज्यादा होने के कारण लूट की घटना नही कारित कर पाये । ऑटो चालक को आगे बढने के लिये कहकर कुछ दूर आगे जाकर पेशाब करने के बहाने ऑटो रूकवा दिये हम लोग आटो चालक के गर्दन पर धारदार हथियार चाकू से हमला करके उसके हत्या कर दिये उसकी जेब में रखा मोबाइल व ऑटो लूटकर भाग गये। पैसे की लालच में हम लोगों द्वारा मृतक की हत्या कर ऑटो लूट लिया गया, जिसे बेच कर हम लोग बाहर जाने की फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम व पता
1.कुनाल मौर्या पुत्र संजय मौर्या निवासी ग्राम महदेपुर थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 24 वर्ष
2. विक्की मौर्या पुत्र छबुल्ली उर्फ छविनाथ मौर्या निवासी ग्राम महदेपुर थाना औराई जनपद भदोही उम्र 25 वर्ष
अनावरण मुकदमा
मु0अ0सं0-12/2024 धारा-302 भा0द0वि0 थाना सुरियावाँ जनपद भदोही
यह हुआ बरामद
हत्या की घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल धारदार हथियार दो अदद चाकू तथा मृतक की लूटी हुई सी.एन.जी ऑटो व मोबाइल फोन व अभियुक्तों के रक्त रंजित कपड़े।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक शेष नाथ पाल, हे0का0 श्रवण कुमार, का0 राहुल कुमार यादव थाना सुरियावाँ जनपद भदोही