आजमगढ़ : फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाभ लेने वाला गिरफ्तार

थाना- मेंहनगर
फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाभ लेने वाला गिरफ्तार
पूर्व की घटना-
दिनांक 02.11.2023 को वादी मुकदमा गीता ग्राम प्रधान करौती द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि ग्राम सभा की जमीन को 1. पंचदेव पुत्र दरवारी ग्राम कुढापार थाना मेहनगर 2. राजेश पुत्र रामरूप, 3. रामरूप पुत्र रामधारी ने मिलकर कुटरचित दस्तावेजों पर फर्जी हस्ताक्षर करके कृषक भूमि को अकृषक भूमि में परिवर्तित कराकर लाभ लिया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 471/23 धारा 419/420/467/468/471/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तारी का विवरण-
आज दिनांक 29.02.2024 को उ0नि0 विशाल चक्रवर्ती मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजेश पुत्र रामरुप सा0 करौती थाना मेंहनगर आजमगढ को जयनगर तिराहे से समय करीब 09.10 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- राजेश पुत्र रामरुप साकिन करौती थाना मेंहनगर आजमगढ।
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 471/23 धारा 419/420/467/468/471/120 बी भादवि थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़।
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1- उ0नि0 विशाल चक्रवर्ती, का0 विजेन्द्र धुसिया थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़।