आजमगढ़ : चोरी की दो घटनाओं का अनावरण; चोरी गये सामान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना- रानी की सराय
चोरी की दो घटनाओं का अनावरण; चोरी गये सामान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)-
दिनांक- 26.02.2024 को वादिनी श्रीमती विन्दू गुप्ता पत्नी श्रवण कुमार गुप्ता ग्राम धुवन थाना कंधरापुर आजमगढ़ ने थाना रानी की सराय पर लिखित तहरीर दी कि वादिनी मुकदमा मेंहनगर से आटो रिक्सा पर बैठकर आजमगढ़ जा रही थी मोहम्मदपुर मे आटो में चार व्यक्ति आजमगढ़ जाने के लिए बैठे जिसमें से दो व्यक्ति पीछे बैठे जहा मेरा बैग रखा था रास्ते में ही किसी समय वह मेरा बैग खोलकर उसमे रखा पर्स निकाल लिए जिसमें 12 हजार रुपया नगद एक सोने का टप्स एक जोडी पुरानी पायल अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिसके सम्बंध मे वादिनी के तहरीर पर दिनांक 26.02.2024 को मु0अ0सं0 55/2024 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
➡ दिनांक 23.02.2024 को वादिनी मुकदमा उर्मिला यादव पत्नी हीरा लाल यादव ग्राम जमालपुर माफी थाना रानी की सराय आजमगढ द्वारा समय 01.20 बजे दिन मे रानी की सराय भारतीय स्टेट बैक शाखा से 30000 रू0 (टीस हजार रूपया) निकालकर बैक से बाहर निकली इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति टैम्पो मे बैठकर वादिनी मुकदमा 30000 रूपया चुरा लिये थे। जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 56/2024 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
➡विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त 1. शबाब पुत्र नबाब निवासी कीथौड़ा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर 2. नूर मोहम्मद पुत्र नसरो निवासी मजरा शाहपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद का नाम प्रकाश में आया है। जिसके क्रम में-
गिरफ्तारी की विवरण-
दिनांक 29.02.2024 को उ0नि0 अजय प्रताप सिंह व उ0नि0 नागेश चौधरी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. शबाब पुत्र नबाब निवासी कीथौड़ा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर, 2.नूर मोहम्मद पुत्र नसरो निवासी मजरा शाहपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद को चोर कोटिला हाईवे रानी की सराय मोड़ से पुलिस हिरासत में लिया गया अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 9,835/- रूपये व 01 लेडिज पर्स के बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 379 भा0द0वि0 में धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी करते हुए समय 12.05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 55/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़।
2. मु0अ0सं0 56/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़।
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. शबाब पुत्र नबाब निवासी कीथौड़ा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर
2.नूर मोहम्मद पुत्र नसरो निवासी मजरा शाहपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद
फरार अभियुक्तः-
1-वाहिद पुत्र साहिद निवासी शाहपुर मजरा थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद
बरामदगी-
1- 9835/- रूपये नकद व एक अदद लेडिज पर्स चोरी का
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 अजय प्रताप सिंह, उ0नि0 नागेश चौधरी, कां0 हृदेश गुप्ता थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़।