भोपाल में राजभवन हुआ कंटेनमेंट फ्री, शहर में 53 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को पहली बार एक ही दिन में 110 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौट आए। इसमें से 108 चिरायु मेडिकल कॉलेज से और दो स्टाफ नर्स हमीदिया से डिस्चार्ज किए गए हैं। स्वस्थ हुए लोगों में पांच दिन के बच्चे से लेकर 75 वर्षीय बुजुर्ग तक शामिल हैं। जिसके बाद भोपाल में कोरोना को हराकर घर लौटने वालों की संख्या 1140 हो गई है। वहीं शहर में कोरोना के एक्टिव केस 464 हैं।

इधर, भोपाल में सोमवार को 53 नए पॉजिटिव भी पाए गए हैं। इसमें से 30 पुराने भोपाल के रहवासी हैं। पुराने भोपाल में संक्रमण अब तेजी से तंग गलियों में फैलने लगा है। इसमें डीआईजी बंगला के पास स्थित ग्रीन सिटी अस्पताल में भर्ती पांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें ग्रीन सिटी अस्पताल के एडमिन स्टाफ में एक, दो नर्सिंग स्टाफ, एक एक्सरे टेक्नीशियन और एक वार्ड ब्वॉय शामिल है।

इन मरीजों को निमोनिया की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से मरीज मिलने के बाद अब अस्पताल के स्टाफ और अन्य मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे। इसके बाद अस्पताल के स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है। अब राजधानी में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1664 पर पहुंच गया है। वहीं, अब तक 60 मरीजों की मौत हो चुकी है। बता दें कि कोरोना का संक्रमण मंगलवारा होते हुए अब ईदगाह हिल्स की तरफ बढ़ रहा है।

इधर, महावीर मेडिकल कॉलेज में तीन लोग संक्रमित पाए गए। जानकारी के मुताबिक कॉलेज के डायरेक्टर की तबीयत खराब होने पर यह लोग उज्जौन से उनसे मिलने आए थे। यहां सैंपल दिया तो इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रशासन की टीम अब कॉलेज के अन्य कर्मचारियों का सैंपल ले रही है।

दो दिन पहले ही खुली दुकानें, अब बाजार हो सकता है बंद

सोमवार को पुराने शहर के घोड़ा नक्कास क्षेत्र में भी चार मरीज मिले। इस क्षेत्र में पहली बार मरीज मिले हैं। यहां मरीज मिलना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। यहां छोटी और तंग गलियों में संक्रमण बहुत तेजी से फैलेगा। इसके साथ पूरा क्षेत्र थोक का बाजार है, एक दिन पहले दुकानदारों को छूट मिली, लेकिन अब फिर पूरा क्षेत्र बंद करना पड़ेगा। इसके साथ ही बाणगंगा में चार नए मरीज सामने आए। यहां चार दिन में मरीजों की संख्या 30 हो गई है।

राजभवन हुआ कंटेनमेंट मुक्त

राजभवन का कर्मचारी निवास सोमवार को कंटेनमेंट मुक्त कर दिया गया है। यहां 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, जिनका उपचार चिरायु मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। वहीं, इनके परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे ने बताया कि 395 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इसमें से 385 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इधर, राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बिना अनुमति लिए यहां कोई भी व्यक्ति आ जा नहीं सकता। वहीं, हर आने जाने वाले व्यक्ति का रिकार्ड रखकर इनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। सभी कर्मचारियों से सर्दी-जुकाम, बुखार के लक्षण न होने का घोषणा पत्र लिया जा रहा है।