नीमच में मिले 24 कोरोना पॉजिटिव, धार जिले में भारी बारिश

मध्य प्रदेश के नीमच में 24 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ यहां संक्रमित की संख्या 232 हो गई है। नए केसों में 23 जावद के और एक उम्मेदपुरा का है। प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8190 के ऊपर पहुंच गई है, हालांकि एक्टिव केस की संख्या 2830 है। यहां इससे 358 लोगों की मौत हो चुकी है और 5003 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में देर रात से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। धार जिले में सुसारी के पास भारी बारिश से गांवों में पानी भर गया है। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट व अन्य खबरों के लिए पढ़ि‍ए यहां…

धार के सुसारी में भारी बारिश

धार जिले के सुसारी में बारिश के बाद डही मार्ग का नाला उफान पर आ गया है। यहां रास्ते के तीनों पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है। यहां पास के गांव देशवालिया में भारी बारिश के कारण नाले का पानी गांव की निचली बस्तियों में भर गया और खेत भी डूब गए हैं।

देवास में 8 नए केस

देवास जिले में मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। कार्तिक नगर में छह, गंगा नगर और लक्ष्मण नगर में एक- एक नए मरीज मिले हैं। जिले में अब तक 103 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से नौ की मौत हो चुकी है और 63 स्वस्थ हो चुके है, 31 का इलाज चल रहा है।

विदिशा के सिरोंज में टायर गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

विदिशा। सिरोंज शहर में लिंक रोड पर स्थित एमआरएफ टायर के एक गोदाम में मंगलवार सुबह 7 बजे आग लग गई। 5 फायर ब्रिगेड वाहन की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी, अभी यह साफ नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक शहर के लिंक रोड पर दीपक भार्गव का टायर का गोदाम है। मंगलवार सुबह गोदाम से अचानक आग की तेज लपटें निकलने लगी। क्षेत्र के लोगों ने फायर ब्रिगेड और गोदाम मालिक को जानकारी दी। गोदाम में आइल के टैंकर रखा होना भी बताया गया है। जिससे आग ने बड़ा रूप ले लिया। सिरोंज के अलावा गंजबासौदा और लटेरी के फायर ब्रिगेड अमले ने तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से तीन लाख रुपए से अधिक का नुकसान होना बताया गया है।

विदिशा में दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिले

विदिशा जिले के गंजबासौदा और कुरवाई में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सीएमचओ डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि एक जून की मध्यरात्रि में प्राप्त 39 सैंपलो की रिपोर्ट में जिले के दो युवाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। गंजबासौदा वार्ड 21में निवासरत 21 वर्षीय युवा नोएडा से लौटा था। तो वहीं कुरवाई के वार्ड 8 का 20 वर्षीय युवा भोपाल से आया था। विदिशा में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 13 हो गई है।

बड़वानी जिले में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

सोमवार रात में प्री मानसून ने बड़वानी जिले भर में अपनी दस्तक दी है। सोमवार- मंगलवार दरमियानी रात 3 बजे से सुबह तक जिलेभर के अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी और तेज बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। देर रात से जारी बूंदाबांदी और बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई है। जिले के बड़वानी, सेंधवा, अंजड, राजपुर, खेतिया, पानसेमल, निवाली सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्री मानसून के तहत बूंदाबांदी और बारिश देखने को मिली। प्री मानसून की आमद से किसानों और लोगों के चेहरे खिल गए है। बता दे कि भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है जल्दी ही प्रदेश में मानसून सक्रिय होगा।