आजमगढ़ : किशोरी को अगवा करने वाला अभियुक्त तंमचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार

थाना- सरायमीर
किशोरी को अगवा करने वाला अभियुक्त तंमचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार

पूर्व की घटना- दिनांक 27.03.2024 को थाना स्थानीय पर वादिनी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि वादिनी के पति ने वादिनी की पुत्री को संदीप कुमार द्वारा भगाने के सन्दर्भ में थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0- 109/2024 धारा 363,366,376 IPC व 5(ञ)(II)/6 पास्को एक्ट दर्ज कराया था, इसी बीच किसी तरह वादिनी की लड़की अभियुक्त के कब्जे से भागकर वादिनी मुकदमा के घर आ गयी थी तथा वादिनी मुकदमा ने संदीप कुमार पुत्र रामपलट के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया।
➡ पुनः दिनांक 23-03-2024 को संदीप कुमार, गुलाब, रामपलट, चिन्ता सरोज, साधना और सुगी एक राय होकर वादिनी मुकदमा के दरवाजे पर चढ़ आये और गाली गुप्ता देते हुए घर में घुस कर वादिनी मुकदमा की लड़की को जबरजस्ती भगा ले गये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 149/2024 धारा 363/366/452/504/506/34 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण- आज दिनांक 19.04.2024 उ0नि0 अखिलेश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र दयाराम सा0 बीबीपुर थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष को हनुमान मन्दिर करछा बार्डर से समय करीब 1:30 बजे (रात्रि) को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तंमचा .315 व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 195/24 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 109/24 धारा 363,366,376 IPC व 5(ञ)(II)/6 पास्को एक्ट थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।2. मु0अ0सं0- 149/2024 धारा 363/366/452/504/506/34 भादवि सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
3. मु0अ0सं0- 196/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
4.मु00सं0 153/24 धारा 2(ख)(1)/3(1) UP GT ACT थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त- संदीप कुमार पुत्र दयाराम निवासी बीबीपुर थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष ।
बरामदगी- 01 तंमचा व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0- 580/2023 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवली जनपद आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0- 235/2022 धारा 379/411 भादवि थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ ।
3. मु0अ0सं0- 109/24 धारा 363,366,376 IPC व 5(ञ)(II)/6 पास्को एक्ट थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
4. मु0अ0सं0-153/2024 धारा 2(b)(i), 3(1) उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।
5.मु0अ0सं0-302/2023 धारा 34, 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।
6. मु0अ0सं0- 235/2022 धारा 379/411 भादवि थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ।
7.मु0अ0सं0- 149/2024 धारा 363/366/452/504/506/34 भादवि सरायमीर जनपद आजमगढ़ । 8.मु0अ0सं0- 196/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाले टीम-
1. उ0नि0 अखिलेश यादव,थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
2.का0 चन्दन कुमार, थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
3.का0 गुप्ता संदीप लल्लन, थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
4.शशिकान्त तिवारी, थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
5.का0 श्रेष्ठ यादव, थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
6. म0का0 सन्जू सिंह, थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।