आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट भवन में स्थापित शिकायत कंट्रोल रूम, सोशल मीडिया एवं सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट भवन में स्थापित शिकायत कंट्रोल रूम, सोशल मीडिया एवं सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया की सतर्क निगरानी की जाए तथा आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए। उन्होंने सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम प्रभारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अब तक सी-विजिल एप पर 79 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 52 शिकायत सही पाई गई जिसका निस्तारण निर्धारित समय के अंदर कर दिया गया। शेष 27 शिकायत आदर्श आचार संहिता उलघंन से संबंधित नहीं थी। जिलाधिकारी ने जीपीएस के माध्यम से उड़न दस्टा टीम की निगरानी की क्रास चेकिंग भी किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल विश्वकर्मा तथा नोडल अधिकारी स्वीप श्री आजाद भगत सिंह उपस्थित थे।