आजमगढ़:हरिऔध कला केन्द्र में मा0 व्यय प्रेक्षक श्री दिनेश मीणा, श्री चेतन, श्री टी0न्यूडो मारन एवं श्री योगेश चिट्टे की उपस्थिति में व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु उड़न दस्ता टीम, स्थायी निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, वीडियो निगरानी टीम, लेखा टीम व सहायक व्यय प्रेक्षकों को नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव द्वारा निर्वाचन सम्बन्धित कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रेस नोट
आजमगढ़ 30 अप्रैल– लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत हरिऔध कला केन्द्र में मा0 व्यय प्रेक्षक श्री दिनेश मीणा, श्री चेतन, श्री टी0न्यूडो मारन एवं श्री योगेश चिट्टे की उपस्थिति में व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु उड़न दस्ता टीम, स्थायी निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, वीडियो निगरानी टीम, लेखा टीम व सहायक व्यय प्रेक्षकों को नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव द्वारा निर्वाचन सम्बन्धित कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मा0 व्यय प्रेक्षकों द्वारा एसएसटी टीमों को बताया गया कि अपने संबंधित विधान सभा क्षेत्र में निर्धारित बैरियर प्वाइंट पर आने-जाने वाले व्यक्तियों/वाहनों की प्रापर तरीके से चेकिंग करें और चेकिंग के दौरान वीडियो जरूर बनवायें। ड्यूटी अवधि तक अपना लोकेशन ऑन रखें एवं जितने भी वाहनों की चेकिंग की जाय, उसकी रिपोर्ट निर्धारित समय से उपलब्ध करा दें। उड़न दस्ता टीम को बताया गया कि अपने कार्यां को संवेदनशील होकर करें, नकदी के आवागमन पर निगरानी रखें। यदि कोई व्यक्ति नकदी प्रापर दस्तावेज के साथ लेकर चल रहा है तो उसको इंटरसेप्ट न करें। यदि कोई व्यक्ति नकदी के सापेक्ष प्रापर दस्तावेज प्रस्तुत नही करता है तो नकदी को इंटरसेप्ट करें। यदि कोई व्यक्ति 10 लाख या उससे अधिक नकदी ले जा रहा है तो उसकी सूचना आयकर विभाग को अवश्य दें। वीडियो निगरानी टीम को निर्देशित किया गया कि जनसभा आदि की सूचना अपने संबंधित तहसील के सहायक रिटर्निंग आफिसर से प्राप्त कर जनसभाओं की वीडियोग्राफी करायें एवं जनसभा प्रारम्भ होने से पहले एवं जनसभा के दौरान वीडियोग्राफी में मंच, कुर्सी, पंडाल, माइक, वाहन आदि की रिकार्डिंग करायें। रिकार्डिंग कराने से पहले जनसभा स्थल का संक्षिप्त परिचय अवश्य दें, जिससे पता चल सके कि जनसभा किस पार्टी/प्रत्याशी से संबंधित है और किस विधान सभा में हो रहा है।
वीडियो अवलोकन टीम को निर्देशित किया गया कि वीडियो का अवलोकन कर निर्धारित रेट चार्ट के अनुसार व्यय का आकलन कर उसकी सूचना निर्धारित समय से लेखा टीम को उपलब्ध करायें। सहायक व्यय प्रेक्षकों को निर्देशित किया गया कि सभी टीमों की मानिटरिंग करते हुए उनकी प्रापर रिपोर्ट निर्धारित समय से व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध कराया जाय।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-30.04.2024——–