जिलाधिकारी ने बताया कि दिनॉक 01 जून 2020 को देर रात्रि तथा दिनांक 02 जून 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ 1-मोहल्ला सीताराम व मोहल्ला आसिफगंज, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, तहसील सदर में एक व्यक्ति, 2-राजस्व ग्राम बीकापुर, तहसील मार्टीनगंज में 03 व्यक्ति, 3-राजस्व ग्राम बाजार गोसाईं, तहसील सगड़ी में 01 व्यक्ति, 4-राजस्व ग्राम महावतगढ़ तहसील सगड़ी में 02 व्यक्ति, 5-राजस्व ग्राम आराजी अजगरा मगर्वी, तहसील सगड़ी में 02 व्यक्ति, 6-राजस्व ग्राम बिलारमऊ, तहसील फूलपुर में 01 व्यक्ति, 7-राजस्व ग्राम कंदरा, तहसील फूलपुर में एक व्यक्ति के कोविड-19 से सक्रंमित होने की पुष्टि हुई है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बंध दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-मोहल्ला सीताराम व मोहल्ला आसिफगंज, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, तहसील सदर, 2-राजस्व ग्राम बीकापुर, तहसील मार्टीनगंज, 3-मजरा बनावे, राजस्व ग्राम बाजार गोसाईं, तहसील सगड़ी, 4-राजस्व ग्राम महावतगढ़ तहसील सगड़ी, 5-राजस्व ग्राम आराजी अजगरा मगर्वी, तहसील सगड़ी, 6-चैरसिया मजरा, राजस्व ग्राम बिलारमऊ, तहसील फूलपुर तथा 7-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम कंदरा, तहसील फूलपुर का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा। पूर्व में 37 कन्टेनमेंट जोन घोषित किये जा चुके हैं, अब इस प्रकार कुल 44 कन्टेनमेंट जोन हो चुके हैं। इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











