संवाददाता, शैलेंद्र शर्मा, आजमगढ़
आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में दर्ज मुकदमे के दौरान पुलिस ने आज पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रदेव राम यादव करेली के घर कुर्की नोटिस चस्पा की है और इलाके में ऐलान करते हुए 82 की नोटिस का तामिला कराते हुए डुगी बजवाई है जिसमें एलान कराया गया है कि पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करेली के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में कोर्ट द्वारा नॉनबेलेबल वारंट जारी करने के बावजूद कोर्ट में ना हाजिर होने पर और फरार चलने के कारण आज 82 की कार्रवाई की जा रही है और ना हाजिर होने पर उनके सारे संपत्ति की कुर्की की जाएगी इस नोटिस चस्पा के बाद इलाके में चंद्रदेव राम यादव करेली की चर्चा जोरों पर है जिन्होंने आय से ज्यादा संपत्ति इकट्ठा कर ली थी इस पूरे प्रकरण पर पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ 2013 से मुकदमा दर्ज है और कोर्ट से नॉन बेलेबल वारंट जारी होने के बावजूद भी हाजिर ना होने पर 82 की कार्रवाई की जा रही है|