संवाददाता, आशाराम वर्मा, अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर-फ़र्ज़ी अधिकारी बनकर दुकानों से वसूली कर रहा बदमाश आया गिरफ्त में दुकानदार ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले,काफी समय से बाजार में वसूली कर रहा था फ़र्ज़ी अधिकारी,अपने आप को बताता था उपजिलाधिकारी का सहायक,सहज़ादपुर बाजार में गुप्ता फार्मा दुकान पर जमा रहा था अपना धौंस,सीसीटीवी में कैद वीडियो वायरल
अम्बेडकरनगर में फर्जी अधिकारी गिरफ्तार, फ़र्ज़ी अधिकारी बन व्यापारियों से कर रहा था वसूली