संवाददाता, शैलेंद्र शर्मा, आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से निर्मित, अर्धनिर्मित तमंचा, कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने का उपकरण बरामद किया है। शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरफुद्दीनपुर स्थित तमसा नदी के किनारे भठ्ठी लगाकर अवैध शस्त्र का निर्माण कर रहे भकाडू उर्फ परदेसी निवासी चक मिश्रौली को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 3 निर्मित व तीन अर्धनिर्मित तमंचा, कारतूस, आरी, हथौड़ा सहित अन्य शस्त्र उपकरण बरामद किया।