संवाददाता-शैलेन्द्र सिंह, फूलपुर ,आजमगढ़
गैंगेस्टर एक्ट व गोकशी के वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार आज़मगढ़(फूलपुर)। प्रभारी निरीक्षक फ़ूलपुर कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विभिन्न धाराओं में वांछित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमे इसी थाना के मुंडियार निवासी रियाजुद्दीन एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। दूसरा व्यक्ति एहसान कसाई पशु क्रूरता अधिनियम में गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।