मऊ : सत्य राम जनता इंटर कॉलेज के विनोद सिंह निर्विविरोध अध्यक्ष, शशांक मिश्रा निर्विविरोध प्रबंधक निर्वाचित
सत्य राम जनता इंटर कॉलेज के विनोद सिंह निर्विविरोध अध्यक्ष, शशांक मिश्रा निर्विविरोध प्रबंधक निर्वाचित । मऊ । थाना कोतवाली घोसी दिनांक 08 सितंबर 2024 सत्य राम जनता इंटर कॉलेज कल्याणपुर मऊ के प्रबंधक के 5 साल के कार्यकाल पूरा होने पर पुनः नए प्रबंधन समिति के कार्यकाल हेतु सकुशल चुनाव संपन्न हुए इस कड़ी में 51 सदस्यीय प्रबंधन समिति के सभी लोग उपस्थित रहे चंद सदस्यों के पास पर्याप्त मत संख्या ना होने के कारण वो चुनाव ना कराने प्रभावित करने के प्रयास में थे लेकिन इस बीच विद्यालय प्रधानाचार्य तथा वर्तमान प्रबंधक विनोद सिंह तथा सदस्य शशांक मिश्रा की तरफ से जिला शासन प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर चुनाव प्रक्रिया में बगैर किसी बाधा तथा रोकटोक के सकुशल चुनाव संपन्न कराने की गुहार की गई जिसके फलस्वरूप स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे बहुमत का आंकड़ा न होने के कारण कुछ सदस्य तथा असामाजिक लोगों द्वारा चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी व चुनाव अधिकारी की सक्रियता को देखते हुए उनके प्रयास असफल रहे शासन प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से वो इसमें कामयाब नहीं हुए तो अपनी हार के डर से चुनाव बहिष्कार कर दिया और प्रबंधक निर्वाचन के पर्याप्त आंकड़े नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के पक्ष में थे जिसके परिणाम स्वरूप निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष विनोक कुमार सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह प्रबंधक शशांक मिश्रा पुत्र राजगुरु मिश्रा उपाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी पुत्र रविशंकर द्विवेदी कोषाध्यक्ष कमलेश तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी व नामित सदस्यों के पक्ष में रहे जिसको देखते हुए चुनाव अधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रबंधन समिति सदस्य सहित विभिन्न पदाधिकारी को बहुमत के आधार पर नए प्रबंधन के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र देकर मान्यता दी विद्यालय की अनुमोदित प्रशासन योजना की की धारा 7 की उपधारा 2 के अनुसार पदेन अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह प्रधानाचार्य रामकृष्ण यादव सo अध्यापक दान बहादुर प्रवक्ता तथा चुनाव अधिकारी अजनीश श्रीवास्तव मुन्ना प्रसाद रहे ।