संवाददाता, मो अब्बास, जौनपुर
पति पत्नी के विवाद को सुलझाने गयी डायल 112 की पुलिस टीम के एक सिपाही संजीत को पति ने लाठी डंडों से पीटकर किया घायल कर, साथी सिपाही को पिटता देख दूसरा सिपाही मौके से हुआ फरार,पत्नी ने फोन कर बुलाया था डायल 112 की टीम को,सूचना पर पहुची स्थानीय थाने पुलिस की ने आरोपी पति सुरेंद्र मिश्र का थाने ले आयी और कार्यवाही में जुटी पुलिस, सुरेरी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का मामला|