गाज़ीपुर-भदौरा रेलवे स्टेशन पर रेल हादसे में ३ मरे, क्षेत्र में सनसनी 

 संवाददाता, राघवेंद्र ओझा, गाजीपुर 

खबर गाज़ीपुर के भदौरा रेलवे स्टेशन की है जहां पर बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया, बताया जा रहा है कि रेवतीपुर गांव निवासी कोलकाता जाने के लिए भदौरा रेलवे स्टेशन पंजाब मेल पकड़ने के लिए पहुचे थे, एक नम्बर प्लेटफॉर्म पर पंजाब मेल डाउन खड़ी थी, चुकि भदौरा स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज नहीं है तो ये लोग ट्रैक पार करके 2 नम्बर से 1 नम्बर प्लेटफार्म जाने लगे इसी बीच पटना की तरफ से सम्पूर्णक्रन्ति एक्सप्रेस आ गयी और इन्हें रौंदती हुई निकल गई, लोकल लोंगो के अनुसार ठंड के साथ कोहरा ज्यादा था जिसकी वजह से ट्रेन का आभास ही इनलोंगो को नहीं हुआ और ये बड़ा हादसा हो गया। फिलहाल आरपीएफ और रेलवे के बड़े अधिकारी इसकी जांच में लगे हुए हैं लेकिन स्थिति यह है कि भदौरा रेलवे स्टेशन बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के बीच का स्टेशन है जहां पिछले डेढ़ साल से तत्कालीन गाज़ीपुर सांसद और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के सौजन्य से फुट ओवरब्रिज का कार्य चल रहा है और अब उनके हार जाने की वजह से विभागीय लापरवाही के चलते अभी तक बन नहीं सका और लोग ऐसे ही ट्रैक क्रॉस करके प्लेटफॉर्म पर पटरियों के सहारे आते जाते हैं जिससे हमेशा अनहोनी बनी रहती जो बीती रात हो भी गयी। फिलहाल रेवतीपुर गांव में हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot