आजमगढ़ : प्रवासी कुशल श्रमिकों को स्वतः रोजगार के क्षेत्र में सेवायोजित कराने के उद्देश्य से सेवामित्र अप्लीकेशन का कराया गया विकास

आजमगढ़ 08 जून– सहायक निदेशक (सेवायोजन) क्षेत्रीय सेवायोजना कार्यालय ने बताया है कि सेवायोजन विभाग द्वारा प्रशिक्षित बेराजगार अभ्यर्थियों/प्रवासी कुशल श्रमिकों को स्वतः रोजगार के क्षेत्र में सेवायोजित कराने के उद्देश्य से सेवामित्र अप्लीकेशन का विकास कराया गया है। जो प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों/प्रवासी कुशल श्रमिकों को स्वरोजगार के क्षेत्रों (जैसे, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर आदि ) में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। वहीं आमजन को अपने द्वार पर ही स्थानीय सेवा (लोकल सर्विस) हेतु प्रशिक्षित एवं विश्वसनीय अभ्यर्थी उपलब्ध हो सकेगें तथा सरकार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतः रोजगार में नियोजित अभ्यर्थियों की जानकारी हो सकेगी। उक्त व्यवस्था के अन्तर्गत कार्य करने के इच्छुक सेवा प्रदाताओं द्वारा सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in के होम पेज पर उपलब्ध पंजीकरण आप्शन में सेवाामित्र हेतु आवेदन पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र एवं शपथ-पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रारूप जिले के सेवायोजन कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र को पूर्णरूप से भरकर उसके साथ अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र पुलिस द्वारा निर्धारित प्रारूप पर प्रदत्त चरित्र-प्रमाण पत्र, कौशल प्रमाण पत्र, पहचान पत्र एवं 10 रूपये के गैर न्यायिक स्टाम पत्र पर नोटरी/ओथ कमिश्नर द्वारा अभिप्रमाणित शपथ-पत्र को संलग्न कर ऑनलाइन अपना आईडी पासवर्ड बनाकर सेवामित्र के रूप में पंजीयन पूर्ण करने के पश्चात उपरोक्त दस्तावेज जनपद के सेवायोजन कार्यालय में जमा कर सकते हैं।