TV20 NEWS || AZAMGARH: आजमगढ़ पुलिस द्वारा 28.11.2024 को महत्वपूर्ण कार्यवाही, साइबर फ्रॉड से 20,000 रूपये वापस कराने में सफलता
प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक- 28.11.2024
हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु दिनांक- 28.11.2024 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाहियां की गयी।
01.थाना – बिलरियागंज: साइबर फ्राड के 20,000 रूपये वापस कराया गया
पूर्व की घटनाः-
दिनांक 16.11.2024 को आवेदक अभिषेक पाण्डेय पुत्र आत्मानन्द पाण्डेय निवासी ग्राम संगापुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ के खाते से 70,000/- रूपये पेमेंट करते समय दूसरे के खाते मे चला गया था । जिसकी शिकायत पर थाना स्थानीय पर साईबर शिकायत संख्या 33111240145162 पंजीकृत हुआ तथा जाँच से पैसे भिन्न-भिन्न खातों में जाना पाया गया । उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साईबर हेल्पडेस्क प्रभारी उ0नि0 अक्षयदीप सिंह व कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ थाना बिलरियागंज आजमगढ़ द्वारा होल्ड हुए 20,000 रूपये आवेदक के खाते में वापस करा दिया गया ।
➡ आवेदक अभिषेक पाण्डेय उपरोक्त के प्रा0पत्र/ साईबर कम्पलेन के जांच के क्रम में उ0नि0 अक्षयदीप सिंह व कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ थाना बिलरियागंज आजमगढ़ द्वारा दिनांक 28.11.2024 को आवेदक के खाते में कुल 20,000/- रूपये वापस कराया गया ।
पुलिस टीमः-
1. प्रभारी साइबर हेल्प डेस्क उ0नि0 अक्षयदीप सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
2. कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए सौरभ थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।