संवाददाता- वीरेंद्र यादव
राज्य सरकार द्वारा धारा 18 के रूप में पारित कानून के विरोध में शिक्षकों ने जनता इंटर कालेज अंबारी में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। शिक्षकों ने मध्यावकाश में बैठक कर विरोध जाहिर किया। शिक्षकों ने कहा कि यह कानून शिक्षकों के लिए काला कानून है। शिक्षक हमेशा इस कानून का विरोध करेंगे। जिलाध्यक्ष परशुराम यादव ने कहा कि शर्मा गट के आहवान पर विरोध किया जा रहा है।