ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़
आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की गई जान।
ट्रक ने बाइक सवार युवक को 100 मीटर तक घसीटते हुए वीडियो हुआ सीसीटीवी में कैद। इस दर्दनाक घटना को हर कोई देख कर रह गया सन्न।
जहानगंज थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गौतम बुद्ध जी के प्रतिमा के ठीक सामने अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को सामने से टक्कर मार दिया टककर इतना भीषण हुआ कि अगल-बगल के लोग सन्न रह गए आपको बता दें कि बाइक सवार युवक का नाम आशुतोष पांडे पुत्र ननकू पांडे है मृतक युवक का घर थाना भुरकुरा जिला गाजीपुर है जो आज़मगढ़ में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। बाइक सवार युवक अपने काम से घर को लौट रहा था कि ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। हादसा के बाद ट्रक चालक, ट्रक को लेकर रफ्तार में फरार हो गया। सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद।