संवाददाता- आशीष कुमार निषाद
आजमगढ़ नगर पंचायत अतरौलिया के पटेल इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज जहां छोटी बड़ी सैकड़ों दुकान भी है, इस चौराहे पर सिर्फ एक इंडिया मार्का हैंड पंप लगा है जहां जल निकासी ना होने की वजह से हैंड पंप के बगल ही गहरा गड्ढा खोद दिया गया है जिससे पानी काफी प्रदूषित हो चुका है आस पास रहने वाले लोग व स्कूल के बच्चे प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं। क्योंकि अभी तक जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे पानी थोड़ी ही देर रखने के बाद पीला पड़ जाता है और मजबूर होने की दशा में लोग वही पानी पीते हैं।
ग्राम सभा हैदरपुर में पडने वाले इस इंडिया मार्का हैंडपंप को कई बार रिबोर भी कराया जा चुका है लेकिन जल निकासी के नाम पर अभी कुछ भी नहीं हुआ जिससे जल इकट्ठा होने की दशा में लोगों का रहना मुश्किल हो जाता है ।