विधानसभा भवन में कोरोना की नो एंट्री, राज्यसभा चुनाव में विधायकों से लिया जाएगा शपथ पत्र

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसे देखते हुए राज्यसभा चुनाव में वोटिंग से पहले सभी विधायकों से शपथ पत्र मांगा गया है। 19 जून को वोटिंग से पहले सभी विधायकों से शपथ पत्र की मांग की गई है। विधायकों को नो- कोविड कांटेक्ट डिक्लेरेशन का पत्र देना जरुरी होगा।

प्रदेश में कोविड 19 के कहर को देखते हुए शासन प्रशासन ने तय किया है कि राज्यसभा चुनावों के दौरान एहतियात के तौर पर विधानसभा भवन में एंट्री से पहले विधायकों की पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। विधायकों को हैंडसैनिटाइजर का इस्तेमाल करके ही विधानसभा भवन में प्रवेश मिलेगा। वहीं केवल मतदान कार्य में तैनात कर्मचारी ही भवन में आ पाएंगे।

इसके अलावा चुनाव से पहले सभी विधायकों को रिटर्निंग ऑफिसर को बताना होगा कि वे कोरोना मरीज़ के संपर्क में आए हैं या नहीं ?. विधानसभा भवन में केवल विधायक ही प्रवेश कर सकेंगे। गनमैन, निजी सहायक और ड्राइवर विधानसभा भवन से रहेंगे बाहर।