संवाददाता- शैलेंद्र शर्मा, आजमगढ़
आजमगढ़ ऑल ट्रेड यूनियन के आवाहन पर अखिल भारती एक दिवसीय हड़ताल रही इसका असर बैंक पर भी रहा बैंकों की सबसे बड़ी यूनियन के साथ मे हम यूनियन भी हड़ताल पर रहे इस हड़ताल से सभी राष्ट्रीयकृत बैंक, ग्रामीण बैंक व कोऑपरेटिव बैंक बंद रहें हड़ताली कर्मियों ने यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर एक धरना दिया धरने को कई बैंक नेताओं जैसे मोहम्मद आरिफ विष्णु गुप्ता राजेश प्रताप व राजकुमार आदि ने संबोधित किया साथी विष्णु गुप्ता का पक्ष था कि इतनी बड़ी हड़ताल के बावजूद भी सरकार की सख्ती के कारण आज एक कमजोर मजदूर वर्ग की बातें सरकार अपने सभी हथकंडे अपनाकर दबा रही है यह ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है सरकार ने जो कुछ भी शोहरत हासिल की वह बैंक के नाम पर जनधन खाते लोन आदि के नाम पर नोट बंदी के नाम पर परंतु अब सब उल्टा पड़ गया है और इस सरकार के पास अब कोई काम नहीं तो बैंक का मर्जर का नया सगुफ़ छोड़ रखा है इन सब बातों से सामान्य जन को कोई राहत नहीं मिलने वाली है हड़ताल में प्रमुख रुप से मोहम्मद आरिफ विष्णु गुप्ता राजेश प्रताप राजकुमार योगेंद्र यादव सौरभ गुप्ता दुर्गा शंकर प्रसाद कमलेश यादव आदि लोग मौजूद रहे