आजमगढ़ : कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने के लिए शासन स्तर से प्रशिक्षण संस्थाओं से मांगा गया आवेदन

आजमगढ़ 19 जून– जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया है कि ओ लेवल व सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने के लिए शासन स्तर से प्रशिक्षण संस्थाओं से आवेदन मांगा गया है। ओ लेवल व सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाईन आवेदन किए जाने की तिथि 20 जून 2020 से 26 जून 202 तक निर्धारित की गई है। पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियांे के लिए संचालित ओ लेवल व सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 में ऑनलाईन संचालित है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइड backwardwelfare.up.nic.in एवं obccomputer trraing.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर संस्था की तरफ से ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। वेबसाईड पर दिशा निर्देश/समय सारणी भी अपलोड करा दी गई है। आवेदन करने के बाद संस्था की तरफ से ऑनलाईन भरे गये प्रति को डाउनलोड कर प्रिंटआउट प्राप्त कर हस्ताक्षर करते हुए सभी अभिलेख और उपलब्ध संसाधनो से संबंधित विवरण जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आजमगढ़ तथा इसकी एक प्रति निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश, 10 वॉ तल, इंदिरा भवन लखनऊ के कार्यालय में दिनांक 26 जून 2020 की शाम 5ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी में उपलब्ध कराना होगा।
संस्था की तरफ से ऑनलाईन आवेदन में भरी गई सूचना व उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण और संस्था की आधारभूत संरचनाओं का अभिलेखीय/भौतिक सत्यापन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आजमगढ़ करने के उपरान्त आनलाईन रिपोर्ट अपलोड करते हुए आवेदन को अपने अभिमत सहित डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित किया जाना तत्पश्चात निदेशक की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा संस्थाओं का चयन किया जायेगा।