संवाददाता मो अब्बास /जौनपुर
जौनपुर मछली शहर थाना क्षेत्र के नागौली ग्राम सभा मे उस समय अफरातफरी मच गई जब वहां लगा ट्रांसफार्मर अचानक धु धु कर जलने लगा। ट्रांसफार्मर में लगी आग इतनी भयानक थी कि वहां पास में खड़े तीन वाहन भी जलकर राख हो गए।
थाना क्षेत्र के नागौली ग्रामसभा में 10 KVA का छोटा ट्रांसफार्मर लगा हुआ था ।गुरुवार को अचानक यह तेज ज्वाला के साथ जलने लगा और शीघ्र ही पूर्णतःजलकर समाप्त हो गया स्थानीय लोगो के द्वारा इसकी सूचना विभाग को देने के बावजूद कोई भी विभागीय व्यक्ति मौके पर नही पहुचा।इसके जलने से कई घरों में लाइट की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।स्थानीय लोगो ने किसी प्रकार आग को बुझाया।आग लगने से वहाँ खड़े तीन और वाहन जलकर राख हो गए ।गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ और नही कोई जानमाल की हानि हुई है।