आजमगढ़ : जनपद में 670 महिला मंगल दल 15 अगस्त को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण का समय निर्धारित

आजमगढ़ 11 अगस्त– जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी राजनेति सिंह ने बताया है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में जनपद आजमगढ़ में 280 युवक एवं 390 महिला मंगल दलों, इस प्रकार कुल 670 मंगल दलों में से विकास खण्ड महराजगंज 41, पल्हनी 29, मिर्जापुर 16, हरैया 47, अजमतगढ़ 49, बिलरियागंज 45, सठियांव 45, मेहनगर 19, तरवां 49, जहानागंज 26, तहबरपुर 16, मुहम्मदपुर 10, लालगंज 40, कोयलसा 29, अहिरौला 51, अतरौलिया 20, फूलपुर 38, पवई 15, मार्टीनगंज 13, पल्हना 12, रानीकीसराय 26 एवं ठेकमा के 34 मंगल दलों में से प्रत्येक दल को फुटबाल 04 अदद, वालीबाल 04 अदद, वालीबाल नेट 02 अदद, स्किपिंग रोप 01 अदद, डिप्स स्टैण्ड 02 जोड़ा व इन्फ्लेटर 02 अदद उपलब्ध करायी जायेगी। प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण खण्ड विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में जनपद के समस्त विकास खण्डों में दिनांक 15 अगस्त 2020 से 15 सितम्बर 2020 की अवधि निर्धारित की गयी है।
शासन के दिशा निर्देश के क्रम में कार्यक्रम के दौरान मा0 मंत्रीगण, मा0 सांसद, मा0 विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को कोविड-19 के दृष्टिगत इण्डियन एप के माध्यम से विडियो काल द्वारा उन्हें कार्यक्रम स्थल से जोड़ा जाय। प्रोत्साहन सामग्री का वितरण वर्तमान कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत विकास खण्ड स्तर पर विकास खण्ड परिसर अथवा ऐसे स्थलों पर कराया जाय जहां पर पर्याप्त जगह उपलब्ध हो, जिससे कि सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया जा सके। एक वितरण दिवस पर एक स्थल पर 15-20 मंगल दलों को आमंत्रित किया जायेगा, जिससे कि एक साथ अधिक संख्या में लोग एकत्रित न हो सके।