पोर्टल पर दाखिल मानचित्रों के निस्तारण में आ रही समस्या के निराकरण हेतु डीएम ने की बैठक

आजमगढ़ 03 सितम्बर– जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत आॅनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (OBPAS) पोर्टल पर दाखिल मानचित्रों के निस्तारण में आ रही समस्या तथा आर्किटेक्ट एवं अधिकृत इन्जीनियर को मानचित्र स्वीकृति एवं आवश्यक अनापत्तियों को आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा प्राप्त किया गया जायेगा अथवा मानचित्र दाखिल कराने वाले व्यक्ति/इन्जीनियर द्वारा प्राप्त कर पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा, के सम्बन्ध में भ्रान्तियों के निराकरण हेतु बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा उभय पक्ष की समस्याओं के क्रम में निर्देश दिया गया कि अनापत्तियां सम्बन्धित व्यक्ति अथवा उनके अधिकृत इन्जीनियर/आर्किटेक्ट द्वारा सम्बन्धित विभागों में आवेदन कर प्राप्त की जायेगी।
सचिव, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया गया कि अनापत्ति हेतु सिस्टम जनरेटेड प्रति जिस पर उल्लिखित है कि “This is a system generated letter and hence does not require any signature” के क्रम में अनापत्ति निर्गत करने हेतु सम्बन्धित विभाग को पत्र लिखकर सूचित कर दें कि अनापत्ति हेतु पोर्टल से सिस्टम जनरेटेड प्रति के प्रस्तुत करने पर उक्त पत्र को विभाग का पत्र मानकर यथाशीघ्र 07 दिवस के अन्दर अनिवार्य रूप से अनापत्ति निर्गत कर दें।
इसी के साथ ही श्रीमती नेहा मौर्या, वेद प्रकाश मौर्या, अहमद फुरकान, मुकेश कुमार यादव, सैयद शमीम अहमद, सादिक अहमद, अनिल कुमार सिंह, मिर्जा हफीजुल्लाह बेग, विपिन कुमार राय, सुश्री संध्या भारती, कृष्ण कुमार राय द्वारा अपनी-अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया गया। साॅफ्टेक कम्पनी के प्रतिनिधि शिवम उपाध्याय द्वारा पोर्टल पर आ रही समस्याओं तथा उनके निराकरण के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट की गयी।
इस अवसर पर एडीए सचिव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।