आजमगढ़ : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषि विभाग एवं कृषक करें आवेदन – डीएम

आजमगढ़ 04 सितम्बर– जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद आजमगढ़ मे कुल कृषक परिवारों की अनुमानित संख्या 758215 है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषि विभाग एवं कृषक द्वारा स्वयं कराये गये पंजीकरण के आधार पर कुल 773232 कृषक पंजीकृत है। कुल 773232 पंजीकृत कृषको मे से पात्ऱता शर्तो को पूर्ण करने वाले कृषको की संख्या 733675 एवं विभिन्न कारणो से अपात्र कृषको की संख्या 39557 है।
उन्होने बताया कि वर्तमान मे कुल पात्र 733675 कृषको के सापेक्ष 678873 कृषको को प्रथम किस्त, 644724 कृषको को द्वितीय किस्त, 605838 कृषको को तृतीय किस्त, 525752 कृषको को चतुर्थ किस्त, 431737 कृषको को पंचम किस्त एवं 321504 कृषको को छठवी किस्त का भुगतान किया जाना पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहा है। जनपद के फीड डाटा मे से 21044 कृषको का आधार के अनुसार नाम एवं 39991 कृषको का आधार संख्या का संशोधन कराया जाना था, जिनमे से 917 आधार के अनुसार नाम एवं 12281 आधार संख्या का संशोधन किया गया है, जो अभी पोर्टल पर प्रदर्शित नही हो रहा है।
अधिक संख्या (कुल संख्या 47837) मे आधार संशोधन अवशेष प्रदर्शित होने के कारण जिलाधिकरी ने सूचित किया है कि एक ही कृषक परिवार के एक से अधिक लाभार्थी का डाटा होने एवं वर्तमान मे एक ही व्यक्ति को लाभान्वित हो सकने के प्रविधानो की जानकारी होने के बाद ऐसे कृषको द्वारा आधार संशोधन मे रूचि नही ली जा रही है। उक्त अवशेष डाटा अन्तर्गत मृतक कृषकांे का डाटा सम्मिलित है, जिस पर स्टाप पेमेन्ट एवं वसूली की कार्यवाही क्रमिक है। आधार के अनुसार नाम न होने से किस्त से वंचित कतिपय कृषको द्वारा बैंक मे दूसरा खाता खुलवाकर दूसरा पंजीकरण/डुप्लीकेट पंजीकरण के कृषको का डाटा भी अवशेष डाटा मे सम्मिलित है। विगत दो माह से कोविड-19 मे राजस्व लेखपालो के दायित्व निर्वहन मे व्यस्त होने के कारण केवल कृषि विभाग के उपलब्ध कार्मिको द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। कृषि विभाग आजमगढ मे स्वीकृत पदो के सापेक्ष क्षेत्रीय कार्मिको की तैनाती कम है, फिर भी उपलब्ध संसाधनो से व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए यह कार्य शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। आधार संशोधन की प्रक्रिया पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध होने के कारण कृषक स्वतः अपना आधार सत्यापन स्वयं के स्मार्ट फोन, सहज जनसेवा केन्द्र अथवा अन्य कम्प्यूटर केन्द्र से करा सकते है।
उक्त के अतिरिक्त शत-प्रतिशत कृषको को लाभान्वित किये जाने के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु किंचित छूटे अथवा अस्थाई रोजगार के कारण जनपद से बाहर रहने वाले कृषको का पंजीकरण क्रमिक है। पंजीकृत कृषकों मे गलत खाता संख्या दर्ज कृषकों को भी भुगतान कराये जाने हेतु सम्यक अभिलेख प्राप्त कर मुख्यालय प्रेषण एवं प्राप्त निर्देश के क्रम मे पोर्टल पर इसके सुधार की कार्यवाही प्रत्येक विकास खण्ड मे स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर प्राविधिक सहायकों/कम्प्यूटर आपरेटर के माध्यम से एवं जनपद मुख्यालय पर सतत रूप से चल रही है।