आजमगढ़ : जनपद में ब्राजील ब्राण्ड के नट्स (अखरोट) का विक्रय कारोबारकर्ता न करें, यदि इस ब्राण्ड के नट्स पाये जाये तो खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को सूचित करें।

आजमगढ़ 05 सितम्बर– अभिहीत अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ0 दीनानाथ यादव ने कहा है कि जनपद में ब्राजील ब्राण्ड के नट्स (अखरोट) का विक्रय कारोबारकर्ता न करें, यदि इस ब्राण्ड के नट्स पाये जाये तो खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को सूचित करें।
अभिहित अधिकारी ने अवगत कराया है कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा अन्तर्राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण नेटवर्क द्वारा चेतावनी जारी की गयी है कि ब्राजील से आयात प्रोडक्ट ब्राजील नट्स (ईट नेचुरल एवं हेमा ब्राण्ड) साल्मोनेला जीवाणु से संदूषित पाये गये है जो मानव स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है।
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ ने इस नट्स की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है, जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जनपद आजमगढ़ के समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देशित किया है कि इस ब्राण्ड के नट्स का मानव उपभोग के लिये विक्रय न करें, ताकि इन ब्राण्ड के नट्स का आमजनमानस द्वारा उपभोग करने से रोका जा सके। उन्होने खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देशित किया है एवं आमजनमानस से अपील की है कि यदि किसी खाद्य कारोबारकर्ता के पास इस ब्राण्ड के नट्स है तो अभिहित अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9452704270 पर सूचित करें, ताकि इनकी जांच हो सके।