कौशल अथवा व्यावसायिक प्रशिक्षण की अनुमति प्रदान, समय से ले सहभागिता -सहायक निदेशक

आजमगढ़ 18 सितम्बर– सहायक निदेशक सेवायोजन वीके सिंह ने बताया है कि दिनांक 21 सितम्बर 2020 से प्रशिक्षण केन्द्रों में कौशल अथवा व्यावसायिक प्रशिक्षण की अनुमति प्रदान की गयी है। इसके क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अनु0 जाति/अनु0 जन जाति एवं पिछडे़ वर्ग के लाभार्थ शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़ के शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण के अन्तर्गत संघ लोक सेवा आयोग, लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, आशुलिपि/टंकण, अपर निजी सचिव रिपोर्टर एवं सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी में सब इन्सपेक्टर पद के लिए तथा रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विज्ञापित आशुलिपि/स्टेनो/टंकक पद तथा जनपद न्यायालयों/उच्च न्यायालय तथा सभी सरकारी विभागों से विज्ञापित आशुलिपि/स्टेनो/टंकक एवं समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती की तैयारी हेतु एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसका आगामी प्रशिक्षण सत्र 2020-21 छः माह का होगा। प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इन्टरमीडिएट है तथा हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी/अभ्यर्थिनी जिनकी आयु एक अप्रैल 2020 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो (आयु में छूट नियमानुसार देय होगी) अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 26 सितम्बर 2020 तक क्षेत्रीय सेवयोजन कार्यालय के शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र आजमगढ़ में जमा करें। चयन हेतु साक्षात्कार दिनांक 28 सितम्बर 2020 को अपने सभी शैक्षिक योग्यता तथा जाति से सम्बन्धित प्रमाण पत्र मूल रूप के साथ प्रातः 10ः30 बजे सेवायोजन कार्यालय में उपस्थित होवें।