संवाददाता- सोनू सेठ, आजमगढ़
आज़मगढ़ भारतीय जनता पार्टी की तरफ CAAके पक्ष में निकाला गया और जुलूस रैली जिसमें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजमगढ़ प्रभारी मंत्री सुरेश राणा रहे शामिल शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए यह भी पहुंचेगी तिरंगा यात्रा इसमें हजारों की भीड़ देखने को मिली है चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था की इंतजाम जगह-जगह भी पुलिस कोर्ट लगाकर के रूट डायवर्जन कर दिया गया है जितने लोगों को दिक्कत है ना हो सीए के पक्ष में आज भव्य जुलूस निकाला गया|
CAA के समर्थन में निकले बीजेपी के कार्यकर्ता|
तिरंगे के साथ भारत माता की जय का नारा लगाते हुए निकले कार्यकर्ता|
CAA के समर्थन में शामिल हुए आजमगढ़ प्रभारी मंत्री शुरेश राणा|
डीएवी कॉलेज से पूरे शहर में CAA के समर्थन में निकला जुलूस|
बीजेपी प्रवक्ता अमित तिवार व महिला आयोग सदस्य संगीत तिवारी ने भी समर्थन में लिया हिस्सा|
हजारों संख्या में लोगो ने जुलूस निकाल कर किया CAA का समर्थन|