किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर पशुपालक आत्म निर्भर बनेंः- मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

 

आजमगढ़ 24 सितम्बर 2020– मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीके सिंह ने जनपद के समस्त पशुपालकों को अवगत कराया है कि ‘‘आत्म निर्भर भारत’’ अभियान के अन्तर्गत आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है। इस आर्थिक पैकेज के अन्तर्गत प्रथम चरण में उक्तानुसार ऐसे पशु पालक जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध नहीं है, को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराया जाना है। ऐसे पशुपालक जिनके पास पूर्व से किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा भू-स्वामियों के आधार पर उपलब्ध है, को अपने किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा में रू0 1.60 लाख से रू0 3.00 लाख तक की वृद्धि करा सकेगें। पशु पालकों द्वारा बैंक ऋण के सापेक्ष निर्धारित किस्तों का समय से भुगतान करने पर 03 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का लाभ अनुमन्य होगा।
उन्होने जनपद के समस्त इच्छुक पशु पालकों से अपील किया है कि निकट के पशु चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क कर अधिक से अधिक आवेदन बैकों में प्रेषित करें, जिससे किसान क्रेडिट कार्ड समय से बैकों द्वारा बनाकर दिया जा सके। किसी भी प्रकार की शंका/समस्या के सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के मोबाइल नम्बर- 9455925051 पर अथवा नोडल अधिकारी डाॅ0 एसपी सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा स्वास्थ्य) के मोबाइल नम्बर- 7007979074 पर सम्पर्क कर सकते हैं।