आजमगढ़ 29 सितम्बर– जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बालिकाओं की सुरक्षा व समृद्धि तथा बालिकाओं की शिक्षा एवं भागीदारी सुनिश्चित करना है।
उन्होंने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसी बालिका जिन्होंने जनपद स्तर पर कोविड -19 महामारी के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य किया हो, उन्हें आवेदन के लिए आमंत्रित किया जा रहा हैं, ताकि उनका चयन जनपद की चैंपियन के रूप में किया जा सके।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए इच्छुक बालिकाएं जनपद आजमगढ़ में कोविड-19 महामारी के दौरान किए गए कार्यों का विवरण फोटो एवं वीडियो ईमेल आईडी probationoffice.azh@gmail.com पर उपलब्ध करा सकती हैं। बालिकाएं अधिक जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर अथवा जिला प्रोबेशन अधिकारी आजमगढ़ के दूरभाष नम्बर 7518024034 पर संपर्क कर सकती हैं ।